स्वागत हे

सूतगद्दी

नैमिषारण्य तीर्थ विश्व का सबसे प्राचीन तीर्थ है क्योंकि सतयुग के प्रारम्भ में जब सृष्टिकर्ता ब्रह्मा ने मनु और सतरूपा नामक प्रथम पुरुष और प्रथम स्त्री को मैथुनी सृष्टि के लिये प्रकट किया तब इन दोनांे ने पृथ्वी लोक पर दीर्घ समय तक एक क्षत्र राज्य किया और प्रकृति द्वारा प्रदत्त अनेको ऐश्वर्यो का भोग कर अपना राज्य अपने पुत्र को खुशी - खुशी देकर आत्म संतुष्टि के लिये चल पड़े। सम्पूर्ण विश्व की वन्दनीय, दिव्य ऋषि मुनियाे से सेवित नैमिषारण्य नामक तपोभूमि में आकर तपस्या की।

डोनेशन

“हमने आपको अनुरोध किया कि वे पौराणिक श्री सत्य नारायण देवस्थान मंदिर के निर्माण के लिए महर्षि श्री सुत गद्दी मंडी के परिसर में हैं क्योंकि यह सत्य नारायण के विठ्ठल का जन्म स्थान है, लेकिन यहां कोई सत्य नारायण मंदिर नहीं है। .”

और पढ़े

वीडियो

और देखे

© कॉपीराइट 2017 सूतगद्दी। सर्वाधिकार सुरक्षित।